Updated Tender.pdf
Attachment | Size |
---|---|
![]() | 1.08 MB |
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जैव ईंधन के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) की स्थापना की गई है। यह प्राधिकरण ऊर्जा विभाग, छ.ग. शासन के अधीन है। सीबीडीए में राज्य स्तरीय जैव ऊर्जा अनुसंधान एवं गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला में जैव ईंधन के विभिन्न प्रकार जैसे कि जैव-डीजल, जैव-एथेनॉल, जैव-सीएनजी, जैव-जेट फ्यूल एवं एडवांस बायोफ्यूल के विषय में गहन अनुसंधान कार्य जारी है। सीबीडीए को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय से वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संस्थान (SIRO) का मान्यता प्राप्त है।